E-mail आईडी क्या होता हैं ? इसे कैसे बनाते हैं ? How To Make (Create) E-Mail ID In Hindi 2021

Share:

E-mail आईडी क्या होता हैं ? इसे कैसे बनाते हैं आइये देखिये सरल तरीका से 


E-mail ID क्या होता हैं ?

E-mail आईडी क्या होता हैं ? तो आपको बता दे E-mail आईडी Google आईडी हैं हम एक-दूसरे को भौतिक रूप से उसके नाम और उसके रहने का स्थान यानि पता से जानते है. हमे जब किसी व्यक्ति विशेष से कोई काम पडता है. तो हम उस व्यक्ति विशेष से उसके रहने के स्थान पर संपर्क करते है.





ठीक इसी तरह से Email भेजने तथा प्राप्त करने के लिए भी एक Address की जरूरत होती है जिस पर Mails आएं और यहाँ से चले जाएं. इस Address को Email ID कहते है और इसको शुद्ध भाषा में बोले तो E-mail एक एड्रेस होता हैं  |




आप पूछोगे की ये E-mail ID बनता कहा हैं और कैसे बनता हैं तो इसके बनाने के लिए Chrome Broser या Playstor किसी भी जगह में Acccount Sign या Loging का Options दिख रहा हैं | जैसा निचे इमेज में दिख रहा हैं | 


Create Account वहा पर Click करे और आप से वो पूछेगा की ये ID किसके लिए बनाना हैं अपने लिए या अपने अपने Business के लिए अगर आप अपने लिए बनाना चाहते हैं तो For MySelf Select करे या Business के लिए बनाना हैं तो दूसरा ऑप्शन Select करे |



फिर उसमे आप अपना नाम, डाले और नेक्स्ट पेज पे क्लिक करे |


 इसके बाद इस पेज मे Date of Birth और अपना Gender डाले फिर Next करे |





उसके बाद आप अपना पसंद से E-mail ID बनाना चाहते हैं या Mobile नंबर की मद्दद से बनाना चाहते हैं अगर आप अपना पसंद से बनाना चाहते हैं इस बॉक्स में अपने पसंद का ID लिखे और Next करे




आप अपने पसंद से नही बनाना चाहते हैं तो USE Mobile के Options पे Click करे | लेकिन मैं आप को सुझाव करूँगा आप अपने मन से ही बनाये ताकि आपको याद रहे तथा किसी भी जगह पर देने में प्रोब्लम ना हो आपको आसानी हो | 





 अपना मोबाइल नंबर डाले Next करे और उस नंबर पे 6 Dijt का OTP आएगा उसमे OTP डाले और Next करे 



 

Next Page में आपको एक Strong पासवर्ड डालने के लिए बोलेगा आप अपने पसंद से एक स्ट्रोंग पासवर्ड डाल कर नेक्स्ट करे |...Notice........(पासवर्ड ऐसा डाले जो आपको याद रहे जब आप बाद में लोगिंग करे तो डाल सके या आप इसे लिख कर भी रख सकते हैं ये पासवर्ड किसी को भी ना बताये इसे गुप्त रखे नही तो आप अपना इस Gmail पे जो भी Data रखेंगे वो Hack हो सकता हैं )


Next करने के बाद अपना आप जिस नाम से Gmail ID Create करना चाहते हैं और First नाम और Last नाम में जो नाम डाले थे उसी के नाम से Gmail ID Create हो जायेगा जैसा निचे दिए पेज में देख सकते हैं | उसके बाद Next करने को बोलेगा |





Next करने के बाद Google का Gmail का Terms Nd Conditions पेज आएगा जिसे आप पढ़ भी सकते हैं या नही भी पढ़ सकते हैं क्योकि आपको इसका जो Terms Nd Conditions हैं वो आपको मानना ही होगा और आपको से पूछेगा क्या आप इस Rules से सहमत हैं | हैं तो I Agree पे Click कर के Permission दे और आपका Gmail Account क्रिएट हो जायेगा | 




I Agree करने के बाद आपका Gmail ID बन जायेगा और आप उसे अपने Device में Loging कर के सारे सोशल मीडिया को Sign Nd Loging कर के उसको उपयोग कर सकते हैं | 



तो कैसा लगा आपको ये Google Gmail ID Create करने का आसान तरीका अगर आपको पसंद आया होगा तो Comments कर के जरुर बताना आप लोग अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर देना तथा Follow भी कर लेना न्यू और ऐसाही आसान भासा में Articals पढने के लिए | धन्यबाद  |


No comments